प्राकृतिक परिघटना क्या है? आवेश क्या है। आवेश के प्रकार। तड़ित, भूकंप, चक्रवात
❍ प्राकृतिक परिघटनाएँ :- प्रकृति में अचानक घटने वाली घटनाएं, प्राकृतिक परिघटना है कहलाती है।
उदाहरण- भूकंप , भूस्खलन, बाढ़ , सूखा , चक्रवात, सुनामी आदि।
○कुछ वस्तुओं को अन्य वस्तुओं से रगड़कर आवेशित किया जा सकता है।
○ आवेश के प्रकार :-
• धनावेश :- रेशम से रगड़ने पर काँच की छड़ द्वारा आर्जित आवेश को धनावेश कहते हैं।
• ऋणावेश :- एबोनाइट की छड़ में उत्पन्न आवेश को ऋणावेश कहते है।
• रगड़ द्वारा उत्पन्न विद्युत आवेशों को स्थिर आवेश कहते हैं।
• जब आवेश गति करते हैं तो विद्युत धारा बनती है।
○ सजातीय आवेश एक दूसरे को प्रतिकर्षित तथा विजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं।
❍ तड़ित :- जब हमारे वायुमंडल में विद्युत आवेश का निकास होता है, तो उसके कारण जो कड़कड़ाहट और आकाशीय बिजली उत्पन्न होती है जिसे तड़ित कहते हैं।
○ तड़ित से बचाव के उपाय :-
1. आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं.
2.घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें.
3.यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं.
4.कभी भी किसी इकलौते पेड़ के नीचे आश्रय न लें.
5.यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं.
❍ भूकम्प :- पृथ्वी का कंपन अथवा कोई झटका होता है जिसे भूकम्प कहते है।
○ भूकम्प का कारण :- पृथ्वी की भूपर्पटी के भीतर गहराई में गड़बड़ के कारण उत्पन्न होता है।
• प्लेट :- ये प्लेट निरन्तर गति करती रहती हैं।
• प्लेटों के आपस में रगड़ या टक्कर के कारण भूकम्प आता है।
• भारत में – इंडियन प्लेट है।
• भूकम्पीय क्षेत्र – भारत के अति भूकम्प आशंकित क्षेत्र कश्मीर , पश्चिमी तथा केन्द्रीय हिमालय , समस्त उत्तर-पूर्व , कच्छ का रन , राजस्थान तथा सिंध-गंगा के मैदान हैं।
• भूकम्प को रिक्टर पैमाने पर व्यक्त किया जाता है।
○ भूकम्प से बचाव :-
1. घर से बाहर निकलकर खुले में आने की कोशिश करें. ऐसे जगह जाइए जहां आसपास कोई बड़ी इमारत और पेड़ न हो.
2. अपने सिर और गर्दन को तकिए या हाथ से बचाने की कोशिश करें.
3. लिफ्ट का उपयोग न करे क्योंकि अचानक बिजली जाने से आप फंस सकते है.
4. अगर आप भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हो तो पुल पार करने की कोशिश न करें .
5. घर में किसी बड़े फर्नीचर और खिड़की के नजदीक न रहें.
○ सुनामी :- समुद्र में पैदा होने वाले विशाल लहरों की एक श्रंखला जो पानी के अचानक विस्थापन के कारण होती उत्पन्न होती है उसे ही सुनामी कहते हैं।
○ सुनामी के कारण :-
1.समुद्री धरातल पर भूकंप का उत्पन्न होना।
2. भूकंप की अधिक तीव्रता होना।
3.ज्वालामुखी के कारण
4.भूस्खलन के कारण
○ सुनामी के बचाव :-
1. . सुनामी के बारे में जानकारी हासिल करें ।
2. खतरे वाले क्षेत्र की पहचान करें।
3. आपदा के समय दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी रखें।
4. जगह खाली करने का अभ्यास करें ।
अध्याय 16 प्रकाश | Light